उत्तराखंड में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या (Ankita Bhandari Murder) को लेकर फैले आक्रोश के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को नैनीताल (Nainitaal) जिले में पांच रिसॉर्ट (Resort) सील कर दिए हैं. अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने जिलाधिकारियों को उत्तराखंड के समस्त रिसॉर्ट की जांच करने के निर्देश दिए थे.
ये भी देखे:पहले भी वनंतरा रिजॉर्ट से गायब हुई थी लड़की, अंकिता हत्याकांड के 10 बड़े अपडेट
आज होगा अंकिता का अंतिम संस्कार
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) को लेकर फैले आक्रोश के बीच अंकिता का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंकिता का पोस्टमार्टम श्रीनगर के श्रीघाट में होगा. लोगों में इस हत्याकांड को लेकर गुस्सा है. इससे पहले आज ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में अंकिता के शव को पोस्टमार्टम किया गया था. इस दौरान अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान एम्स में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला.
ये भी पढ़े :अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार
बीजेपी नेता के बेटे पर हत्या का आरोप
बता दे कि अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari Murder) पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में काम करती थी. अंकिता बीते पांच दिनों से लापता थी. कल सुबह ही अंकिता का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने जांच में पाया कि उसकी हत्या हुई है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.