उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी की बेटी अंकिता (Ankita Bhandari) हत्याकांड में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे है. अब इस मामले में अंकिता और उसके दोस्त के कई WhatsApp चैट सामने आए हैं. वैसे तो अंकिता की चीखें रात के अंधरे में दब गईं, लेकिन उसकी आखिरी चैट दरिंदों की हकीकत बता रही है. इस चैट के मुताबिक अंकिता को रिजॉर्ट में कस्टमरों को स्पेशल सर्विस देने को कहा जाता था. अंकिता ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन आरोपियों ने इससे पहले ही प्लानिंग के तहत उसकी हत्या कर दी. उत्तराखंड पुलिस का भी कहना है कि अंकिता पर गलत काम करने का दबाव था. SIT द्वारा अंकिता के WhatsApp चैट्स की भी जांच की जा रही है.
अंकिता यह सारी बातें अपनी दोस्त से 17 सितंबर यानी मौत से एक दिन पहले की थी. अंकिता अपनी दोस्त के चैट पर कहती है कि अब वह यहां पर काम नहीं करेगी. अंकित उससे बहुत से गलत काम करने को कहता है. प्रॉस्टिट्यूट बनाने पर तुला हुआ है...बहुत गंदा होटल है...मैं यहां बहुत अनसिक्योर फील कर रही हूं...मुझे अंकित वीआईपी मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने को बोलता है...मैं यहां काम नहीं करूंगी... अंकिता ने WhatsApp पर अपने दोस्त से यह बातें कहीं थीं. दोस्त ने समझाने और कॉल करने की बात कही, लेकिन डर के मारे वह उससे भी ज्यादा बात नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress: राजस्थान का अगला सीएम कौन? विधायकों की बैठक में आज हो सकता है तय
आगे की बात में अंकिता ने अपने दोस्त से कहा कि अंकित बोल रहा है कि तुम्हें गेस्ट हैंडल करने हैं. अगर नहीं किया तो तुम्हें काम से हटा देंगे और दूसरी लड़की को रख लेंगे. दोस्त ने अंकिता को समझाया कि वे उसे हटाएंगे नहीं...डोन्ट वरी. फिर अंकिता ने कहा, मैं गरीब हूं तो क्या 10 हजार में बिक जाऊं... चैट में अंकिता ने कहा रिजॉर्ट में आए एक ग्राहक ने शराब के नशे में जबरन उसे हग करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case Update: भारी सुरक्षा के बीच हुआ अंकिता का अंतिम संस्कार, भाई ने दी मुखाग्नि