Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड मामले में पुलकित आर्य (Pulkit Arya) के दोनों पूर्व स्टाफ कर्मियों ने पुलकित का काला चिट्ठा खोला है. ये वो कर्मचारी हैं जो अंकिता की तरह ही प्रताड़ित होकर यहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले थे. मौजूदा समय में मेरठ में रहने वाले दोनों पति-पत्नी जून महीने तक यही काम कर रहे थे. मात्र 2 महीनों में वह इतने परेशान हो गए कि उन्हें रातोंरात यहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. दोनों पति पत्नी ने अब पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता की पूरी कुंडली खोलकर रख दी है.
वनतारा रिजॉर्ट की पूर्व कर्मचारी इशिता बताती हैं कि पुलकित आर्य उन्हें इतना परेशान कर रहा था कि कई बार उन्होंने यहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह असफल रही. पुलकित आर्य अपने चंगुल में यहां के स्टाफ को फंसाकर रखता था. जिसके कारण यहां से निकलना बहुत मुश्किल होता था.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस की 'आपदा' को 'अवसर' में बदलेगी BJP! कर रही ये खास तैयारी ?
इशिता ने बताया कि पुलकित आर्य ने उनके ऊपर भी चोरी का आरोप लगाया था. चोरी का आरोप लगाने के बाद उनसे लिखित में माफी मंगवाई, जबकि उन्होंने कोई चोरी नहीं की थी. पुलकित आर्य की प्रताड़ना झेल रहे दोनों पति-पत्नी बड़ी मुश्किल से यहां से निकले. इशिता और उनके पति ने बताया कि, इस रिजॉर्ट में हमेशा कुछ लड़कियों का आना जाना लगा रहता. उन्होंने बताया पुलकित आर्य यहां पर स्टाफ को मारता और पीटता था. जैसे ही कोई यहां से जाने की कोशिश करता था तो उसको किसी तरह से फंसा देता था.
इशिता ने बताया कि यहां पर ना केवल भारी मात्रा में शराब आती थी बल्कि सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रूप में ही रुकती थी. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.
ये भी पढ़ें: Delhi News: AAP नेताओं को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, LG के खिलाफ सभी पोस्ट हटाने को कहा