केरल में हर गुजरते दिन के साथ निपाह वायरस का खतरा गहराता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोझिकोड के एक अस्पताल में निगरानी में रखे गए 39 वर्षीय व्यक्ति में निपाह वायरस के एक और मामले की पुष्टि हुई है.
निपाह के खतरे के बाद कोझिकोड में अब स्कूल कॉलेज 17 सितंबर तक बंद रहेंगे.
केरल में निपाह के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने एक सर्कुलर जारी जिसमें राज्य के लोगों को अनावश्यक केरल की यात्रा से बचने की नसीहत दी.
कहा गया कि अगर बहुत जरूरी नहीं है तो लोग केरल राज्य जाने से बचें. वहीं राजस्थान सरकार ने भी एक एडवायजरी जारी की जिसमें चिकित्सा अधिकारियों को इस तरह के किसी भी मामले को लेकर सतर्क रहने का आदेश दिया गया. बता दें कि केरल में इससे पहले साल 2018, 2019 और 2021 में भी निपाह वायरस केस सामने आए थे.
Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस की कार्रवाई