Kashmiri Pandit Shot Dead: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इस बार उन्होंने बाहरी मजदूर नहीं बल्कि कश्मीरी पंडित को ही निशाना बनाया है. ये घटना शोपियां के चौदरीगुंड गांव का है. यहां कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) पूरन कृष्ण को गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Milk Price Hike: दिवाली पर महंगाई का झटका, अमूल ने 2 रुपए लीटर बढ़ाए दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत
हालांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, इसलिए पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है कि किस संगठन ने टारगेट किलिंग को अंजाम दिया. आतंकियों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया जब वह शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, शोपियां के वारदात वाले इलाके को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.