Another leopard died in Kuno: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते तेजस की मौत की खबर सामने आई है. चीते के शरीर पर घाव के निशान मिले है. उसके गर्दन और पीठ पर गंभीर निशान देखे गए है. बताया जा रहा है कि घाव की वजह से चीते की मौत हुई है.
कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि चोट कैसे लगी, और उसकी जान कैसे गई है?, इसकी जांच की जा रही है. कूनो प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 11 बजे बजे मानिटरिंग टीम ने नर चीता तेजस की गरदन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे थे.
इसकी सूचना पालपुर मुख्यालय पर उपस्थित वन्य प्राणी चिकित्सकों को दी गई. वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा मौके पर जा कर तेजस चीते का मुआयना किया एवं प्रथम दृष्टया घावों को गंभीर पाया. तेजस को बेहोश किया गया व उपचार की तैयारी के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर पहुंचा परंतु लगभग 2 बजे नर चीता तेजस मृत मिला. तेजस को लगी चोटों के संबंध में जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम के पश्चात मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सकेगा .
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए कुल 20 चीतों में से अब तक चार चीते और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. अब पार्क में अब कुल 16 चीते और 1 शावक बचे हैं.