Mahoba Ant Attack: अस्पताल में चीटियों ने 3 दिन के नवजात को इस तरह काटा, कि उसकी जान ही चली गई. दिल को झकझोर देने वाला ये मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से. जहां अभी रिश्वत लेकर नकली खून चढ़ाए जाने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महिला जिला अस्पताल के वार्ड में नवजात की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें| High Court में भगवंत सरकार के सुर बदले, Punjab में बहाल होगी 424 लोगों की वीआईपी सुरक्षा
आरोप है कि चीटियों ने तीन दिन के नवजात को अपना निवाला बना डाला, जिससे उसकी जान चली गई. परिवार के लोग बताते हैं कि बच्चे के बिस्तर में चींटियां होने की शिकायत ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स को दी गई थी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. नाराज परिजनों ने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाया और मामले को शांत कराया. इस मामले में CMS की तरफ से जांच के आदेश दे दिए गए हैं. लेकिन ये वाकया वाकई रौंगटे खड़े करने वाला है.