क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant)का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब ऋषभ पंत का हाल जानने बॉलीवुड के 2 बड़े सितारे अनुपम खेर और अनिल कपूर देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल (Max Hospital)पहुंचे. ये दोनों एक फैन के तौर पर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. इसके चलते देर से लोगों ने उन्हें पहचाना. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने ऋषभ पंत से मिलने की बात कही.
ये भी देखे:Rishabh Pant के फोन, सोने के ब्रेसलेट, पर्स और बाकी समान कहां हैं? पुलिस ने दिया जवाब
ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर
इसके बाद अस्पताल प्रबंधन दोनों को ऋषभ पंत के पास लेकर गए. यहां पहुंचकर दोनों ने ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. अनुपम खेर (Anupam Kher)और अनिल कपूर (Anil Kapoor)ने देहरादून के अस्पताल से निकलकर मीडिया से भी बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषभ की हालत अब स्थिर है. उनके सिर पर गहरी चोट आई हैं. लेकिन अब चिंता की बात नहीं हैं.
ये भी पढ़े:Rishabh Pant को बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला इनाम, उत्तराखंड सरकार भी करेगी सम्मानित