दिल्ली के Air Quality Index में बुधवार को मंगलवार के मुकाबले थोड़ा पॉजिटिव चेंज देखने को मिला और ये घटकर 190 यानी कि 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. बात अगर नोएडा की करें तो बुधवार सुबह यहां AQI-218 यानी कि 'खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ. राजधानी की बिगड़ती हवा का असर दिल्लीवासियों के साथ ही टूरिस्ट्स की परेशानी का भी कारण बन रहा है.
गुवाहाटी से दिल्ली पहुंचे विष्णु कुमार पाल ने कहा कि, "वो कल ही दिल्ली आए हैं लेकिन पॉल्यूशन के चलते उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है." विष्णु बोले कि, "उन्हें दिल्ली में हर समय मास्क साथ लेकर यात्रा करनी पड़ रही है."
दिल्ली के रहने वाले राकेश ने कहा कि, "वो पहले सुबह 8-9 बजे तक मॉर्निंग वॉक किया करते थे लेकिन प्रदूषण की वजह से वो सिर्फ आधे घंटे में ही अपने घर लौट जाते हैं."
इंडिया गेट पर साइकलिस्ट सुयोग ने कहा कि, "अभी तो ठीक से ठंड भी शुरू नहीं हुई लेकिन प्रदूषण काफी बढ़ गया है." उन्होंने कहा कि, "इन दिनों दिल्ली की हवा साफ नहीं है और सांस लेने में दिक्कत आ रही है."
Weather Update: दिल्ली में धुंध के साथ बढ़ेगी ठंड! जानिए अपने शहर के मौसम का हाल