श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha walker) की ही तरह प्रेम प्रसंग में युवती के कत्ल के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए जाने का मामला यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) से सामने आया है. आजमगढ़ के अहिरौला थाना क्षेत्र के गौरी का पूरा गांव में सड़क किनारे एक कुएं से पांच टुकड़ों में युवती के शव को बरामद किया गया जिसका सिर गायब था. हत्या के आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है जो युवती का ही प्रेमी निकला.
रिपोर्ट की मानें तो मृत युवती की पहचान 22 वर्षीय आराधना प्रजापति (Aradhna Prajapati) के रूप में हुई है जिसका आरोपी प्रिंस (Prince) के साथ दो साल से लव अफेयर चल रहा था. इसी दौरान प्रिंस काम करने विदेश चला गया तो आराधना के घर वालों ने उसकी शादी किसी दूसरे युवक से करा दी. आराधना की शादी कहीं और होने की बात से प्रिंस इतना नाराज हो गया कि उसने आराधना की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.
कहीं और शादी तय होने के बाद प्रिंस, आराधना पर लगातार दबाव बना रहा था कि वो इस रिश्ते को ठुकरा दे. प्रिंस के मां-बाप भी प्रिंस और आराधना की शादी के फेवर में थे और ऐसा ना होने पर उन्होंने भी हत्या की साजिश में प्रिंस का साथ दिया. इस साजिश में प्रिंस का ममेरा भाई सर्वेश भी शामिल था. हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम लगी थी और आरोपी प्रिंस को मुठभेड़ में धर दबोचा गया. पुलिस के मुताबिक छह दिन पहले ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दे दिया गया था.