हाथों में तिरंगा लिए, आंखों में हजारों सपने लिए और लम्बें-लम्बें कदम रख हवा से बातें कर रहे इस नौजवान का नाम सुरेश भिंचर (Suresh Bhichar) है. वो किसी मैराथन रेस में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वो दिल्ली से राजस्थान तक 350 किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुंचे हैं. उन्होंने 50 घंटे में ये सफर पूरा किया. दरअसल सेना में भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उन्होंने ये तरीका अपनाया.
29 मार्च की रात 9 बजे सीकर के जिला स्टेडियन से निकले सुरेश 2 अप्रैल की शाम 6 बजे दिल्ली पहुंचे. सुरेश भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होना चाहते हैं. ये ही कारण है कि महज 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर राजस्थान से दिल्ली (Rajasthan to Delhi) पहुंचे हैं. सुरेश की उम्र महज 24 साल है. वो भारतीय सेना में शामिल होने का जुनून लिए 2 साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं.
Indian Army में 2020-2021 में कोई भर्ती नहीं, सेना में खाली हैं 1,22,555 पद
सुरेश भिंचर के जैसे लाखों-करोड़ों युवा भारत की सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं. लेकिन 2 सालों से सेना में भर्ती नहीं निकली है. आखिरी बार थल सेना में भर्ती 2019-20 के लिए निकाली गई थी. जिसमें 80,572 भर्तियां कई गईं . सेना में भर्ती का आलम यह है कि बहुत सारे युवा भर्ती रैली (Army recruitment delay) का इंतजार करते हुए ओवर ऐज हो गए हैं और कई युवाओं को ओवर ऐज होने का खतरा है. एक आंकड़े के मुताबिक सेना में करीब सवा लाख पद खाली हैं. सेना भर्ती फिर से शुरू करने और अन्य मांगों को लेकर देशभर के युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. मंगलवार को देश के कोने-कोने से आए हजारों छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.