राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित की जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का शनिवार को होने वाला पहला पेपर निरस्त कर दिया गया, वही राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव का बड़ा बयान सामने आया है. सचिव (Secretary)ने कहा कि इस मामले में जो 46 अध्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं, वो आरपीएससी की भविष्य में ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे. आयोग ने उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है इधर पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग ने 4 कर्मियो को बर्खास्त कर दिया है.
ये भी देखे:राजस्थान में सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक, परीक्षा रद्द
गिरफ्तार अभ्यर्थियों को किया हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट
राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) के सचिव ने बयान में बताया कि पेपर शुरू होने से पहले लीक होने की जानकारी उदयपुर पुलिस अधीक्षक से मिली. इस रिपोर्ट के चलते पेपर रद्द कर दिया गया. वहीं उदयपुर (Udaipur)में 39 अभ्यर्थी (candidates)सहित 46 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़े:उत्तर भारत में जारी रहेगा शीतलहर का कहर, घने कोहरे ने लगाई रफ्तार पर ब्रेक