Arunachal Pradesh Earthquake: अरुणाचल प्रदेश में 28 जुलाई की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. पैंगिन के उत्तर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के मुताबिक इसमें किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. भूंकप के झटके महसूस होने के बाद स्थानीय लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए.
आपको बता दें कि 22 जुलाई को भी अरुणाचल में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे उस वक्त तवांग में भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी.
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं
रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते. रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं. इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है. ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते. वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं. इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है
Lok Sabha Election 2024: यूपी की 80 सीटें बीजेपी के लिए काफी अहम, PM मोदी ने संभाली कमान