दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत मिल गयी है. आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया और कहा कि ये सत्य की जीत है. गोपाल राय ने कहा, "...हम पूरी दिल्ली, पूरे देश के लोगों और पार्टी की ओर से सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देकर इस तानाशाही के अंधकार युग में एक रोशनी जलाई है... आज पूरी दिल्ली और पूरा देश खुश है... आज सत्य की जीत हुई है..."