तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अपने घर पहुंच गए हैं. सीएम आवास पहुंचने के बाद केजरीवाल ने सबसे पहले अपने मां-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनको लगाकर उनका हाल पूछा. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे भी फोड़े.
केजरीवाल को जेल नंबर 2 से छोड़ा गया और वे तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 से बाहर आए. केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि मैंने कहा था कि जल्द आऊंगा, आ गया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हनुमान जी के आशीर्वाद से आप सबके बीच हूं. देश के करोड़ों लोगों ने अपना आशीर्वाद मुझे भेजा'. इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी धन्यवाद व्यक्त किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगे का प्लान बताया. उन्होंने कहा, 'कल 11 बजे कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर का दर्शन करेंगे और 1 बजे पार्टी ऑफिस पर प्रेस कान्फ्रेंस होगी.'