लाखों दिलों पर राज करने वाले IAS अफसर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. टीना डाबी (Tina Dabi) से तलाक लेकर हाल में उन्होंने डॉक्टर मेहरीन काजी से सगाई की. दोनों की शादी अक्टूबर में है. इनकी सगाई की तस्वीर और वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब बताया जा रहा है कि शादी से पहले अतहर की सालियों ने जीजा से कई शर्तें भी मनवाई हैं जो कमाल की हैं.
ये भी देखें- Athar Aamir Marriage: टीना डाबी के बाद IAS अतहर आमिर भी करेंगे दूसरी शादी...डॉ मेहरीन काज़ी होंगी दुल्हन
सगाई का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अतहर सगाई कॉन्ट्रैक्ट साइन करते नजर आ रहे हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट को उनकी सालियों ने बनाया था. कॉन्ट्रैक्ट में लिखा था, अतहर हमेशा मानेंगे कि मेहरीन हर बार सही हैं... वो साल में 2-3 बार मेहरीन को फॉरेन टूर पर ले जाएंगे और मेहरीन जब, जहां जो चाहेंगी अतहर उसे खरीदकर देंगे.
अतहर भी खुशी-खुशी इस कॉन्ट्रैक्ट को मंजूर करते दिखाई दिए. अतहर और मेहरीन दोनों कश्मीर से हैं. इंगेजमेंट में कपल बेहतरीन दिखाई दे रहा है.
बता दें कि अतहर ने इससे पहले यूपीएससी बैच 2016 की टॉपर रही टीना डाबी के साथ शादी की थी. साल 2018 में हुई उनकी मैरिज को काफी सुर्खियां मिली थी. शादी के बाद दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया... टीना डाबी ने भी अप्रैल 2022 में IAS प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की. प्रदीप, टीना से 13 साल बड़े हैं.
ये भी देखें- Tina Dabi:13 साल बड़े IAS अफसर के साथ टीना डाबी करने जा रही हैं दूसरी शादी, पिछले साल ही हुआ है तलाक