Asad Ahmed Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद (Asad Ahmed) के बेटे का शव उसकी सास और ससुर लेंगे. असद का शव लेने के लिए उसके एक मामा भी झांसी जाएंगें. उसके शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं इस एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammed) का शव लेने से परिवार ने इनकार कर दिया. उनकी मां कहा कि वह अपने बेटे गुलाम का चेहरा भी नहीं देखेंगी. वहीं गुलाम के भाई ने कहा है कि उनका परिवार भी ना तो शव लेने जाएगा और ना ही अंतिम संस्कार में शामिल होगा. हालांकि ख़बर है कि शूटर गुलाम की पत्नी और ससुराल को लोग उसका शव लेने झांसी जा सकते हैं.
बता दें कि अतीक अहमद ने कोर्ट से निकले वक्त कहा कि ''यह सब उसकी वजह से हुआ है. वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है. इसके लिए उसने गुहार भी लगाई है.