अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर (Asad Encounter) के बाद से प्रयागराज में उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा (Security Tightened at Umesh Pal’s Residence) दी गई थी. भारी संख्या में जवान तैनात किए गए हैं. घर के आस-पास पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बता दें, असद के एनकाउंटर के बाद उमेशपाल की पत्नी ने भी सीएम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि कातिलों को सजा मिली और इंसाफ हुआ.
ये भी पढ़ें : America: पश्चिमी टेक्सास में 18 हजार गायों की मौत, डेयरी फार्म में विस्फोट से हुआ हादसा
बता दें, UP STF ने झांसी में असद का एनकाउटंर किया था. असद के साथ शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर हुआ था. गौरतलब है कि प्रयागराज में हुए शूटआउट के बाद से असद फरार चल रहा था. एनकाउंटर में एडवांस हथियार भी मिले हैं. अतीक के बेटे असद पर 5 लाख रु का इनाम भी था.