Asad encounter: असद अहमद और उसका साथी गुलाम के एनकाउंटर (encounter) को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने FIR दर्ज की है. FIR में लिखे गए नोट के मुताबिक पुलिस ने उमेश पाल (Umeshpal) की हत्या के आरोपी असद अहमद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों तरफ से गोलीबारी में वो घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि दो लोग बाइक पर चिरगांव की तरफ से आते दिखे, उनका डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया गया था.
NDTV की खबर के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के ठीक बाद आरोपी गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) भी झांसी (Jhansi) आया था. वो झांसी में सतीश पांडे (Satish Pandey) के घर पर रहा था.