अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद (Asad) को पुलिस (UP Police) की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया है.वहीं एनकाउंटर में ढेर हुए दूसरे आरोपी गुलाम के शव को प्रयागराज के मेहदौरी कब्रिस्तान में दफनाया गया. असद के सुपुर्द-ए-खाक में उसके नामा और मौसा समेत 35 करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. असद की मां शाइस्ता परवीन (Shaista) भी उसे देखने नहीं पहुंच पाई और अतीक ने भी असद के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी और उस पर शनिवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन उससे पहले असद को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.
Asad Encounter: भतीजे असद के एनकाउंटर पर चाचा अशरफ ने कहा, 'अल्लाह की चीज थी...
शुक्रवार को पुलिस की पूछताछ में असद को लेकर सवालों पर अतीक ने कुछ नहीं कहा लेकिन अशरफ ने कहा कि अल्लाह की देन थी और अल्लाह ने ले लिया. बता दें, अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ इस समय उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की हिरासत में है.