चक्रवाती तूफान 'असानी' (Asani Cyclone) पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी (East Central Bay of Bengal) में रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है. इस वजह से ओडिशा (Odisha) के कुछ तटीय इलाकों को खाली कराया गया है. तटीय इलाकों में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश हो सकती है. हालांकि, अगले दो दिनों में इसके कमजोर पड़ने की संभावना है.
फिलहाल, 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी (South Bay of Bengal) के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. ओडिशा के गंजम (Ganjam) जिले में तूफान में फंसे 11 लोगों को रेस्कयू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाकर बचाया गया.
यहां हो सकती है ज्यादा बारिश
IMD के मुताबिक, चक्रवात असानी का असर पोर्ट ब्लेयर (Port Blair), विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) और पुरी में देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाकों के कुछ हिस्सों में 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश का अनुमान लगाया है. राज्य सरकार ने गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर (Jagatsinghpur) और केंद्रपाड़ा (Kendrapara) जिलों में 15 ऐसे ब्लॉक की पहचान की है, जहां बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. यहां लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है.
झारखंड-बिहार में भी होगा असर!
चक्रवाती तूफान असानी का असर ओडिशा के अलावा बिहार (BIHAR), झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.