Ashish Patel Accident: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) में कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के पति आशीष पटेल (Ashish Patel ) का बुधवार को एक कार एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में आशीष पटेल के हाथ और पैर में चोट लगी है. फिलहाल उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रयागराज से मिर्जापुर जाते वक्त हादसा हुआ. आशीष पटेल अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष और योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं.
प्रयागराज के मेजा रोड में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार
जानकारी के मुताबिक आशीष पटेल के काफिले में चल रही कार प्रयागराज के मेजा रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आशीष पटेल का काफिला आपस में भिड़ा. इससे उनकी कार का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही आशीष पटेल को चोटें आई हैं. उनका इलाज जारी है.