Assam boat capsize: असम के दक्षिण सलमारा-मनकचार जिले में भारी बारिश और तूफान के बीच ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra) में एक नाव के पलटने से चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. नाव में 15 यात्री सवार थे.
अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम पांच बजे सिशुमरा घाट से नेपुरेर अलगा घाट की ओर जाते समय नेपुरेर अलगा गांव में नाव पलट गई. स्थानीय लोगों ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है और दो लोग लापता हैं.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की शाम को राज्य के कई हिस्सों में अचानक आए तूफान के साथ ओलावृष्टि और भारी बारिश हुई, जिससे पेड़, बिजली के खंभे धराशायी हो गए और घरों को भी नुकसान हुआ.
त्रिपाठी ने बताया कि मृतक बच्चे की पहचान समिन मंडल (चार) के रूप में हुई है, जबकि कोबट अली मंडल (56) और इस्माइल अली (आठ) लापता हैं. उन्होंने बताया कि नाव में 15 यात्री सवार थे और बाकी यात्री स्थानीय लोगों की मदद से तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.
Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल ने कोर्ट से दवा, स्पेशल डाइट, किताबें और पत्नी से मिलने की मांग की