Assam Bulldozer Action: असम (Assam) में अलकायदा से कनेक्शन (Al-Qaeda links) के आरोप में तीसरे मदरसे पर बुलडोजर चला. बुधवार को बोंगाईगांव में प्रशासन ने एक और मदरसा ढहा दिया. आरोप है कि इस मदरसे का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. कबैतरी पार्ट-4 गांव में बने इस मदरसे को गिराने के लिए कई बुलडोजर बुलाए गए थे. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखाने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सैन्य बल भी तैनात किया गया था.
गौरतलब है कि असम में हाल ही में इमाम और मदरसे के शिक्षकों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप था कि ये आतंकी संगठनों AQIS (अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट) और ABT (अंसारुल्लाह बांग्ला टीम) से जुड़े हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से ही प्रशासन मदरसों को गिराने की कार्रवाई कर रहा है. इससे पहले प्रशासन ने 4 और 29 अगस्त को दो और मदरसे गिराए थे.
ये भी पढ़ें: BPSC lathi-charged : बिहार में अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, बवाल में कई छात्र घायल