Assam CM: असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइंया सरमा ने अपनी कंपनी को केंद्र सरकार की सब्सिडी मिलने के दावे पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है. दरअसल कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि सेंट्रल गवर्नमेंट के फूड प्रोसेसिंग यूनिट से सीएम सरमा की कंपनी को 10 करोड़ अनुदान दिया गया.
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री ने पत्नी के फर्म को केन्द्र सरकार से 10 करोड़ रुपए की क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी मिलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होने ट्विटर यानी एक्स पर लिखा था कि "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि न तो मेरी पत्नी और न ही उनकी कंपनी ने भारत सरकार से किसी भी तरह की फाइनेंसियल सब्सिडी ली है."
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने ट्वीट के जरिय आरोप लगाया था कि "पीएम मोदी ने भारत के किसानों की इनकम दोगुनी करने के लिए किसान संपदा स्कीम शुरू की, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपनी पत्नी की 10 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिंक सब्सिडी दिलाने में मदद की है.
क्या केंद्र सरकार की योजनाओं का मतलब है BJP को धनवान बनाना? गौरव गोगोई ने एक के बाद कई ट्वीट किये थे जिसको लेकर सीएम सरमा की पत्नी मानहानि का केस दर्ज कर सकती है
Sanjay Raut: जब पीएम पर फूल बरसा रहे थे तब हमारे जवान शहीद हो रहे थे- राउत