असम में बाढ़ से हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे है. यहां आई बाढ़ से 20 जिलों के लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से आए बाढ़ के कारण रेल एवं सड़क संपर्क टूट गया है. यहां के लुमडींग-सिलचर रेल रूट के पहाड़ी पर स्थित न्यू हाफ लौंग रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन सैलाब के बहाव में कुछ इस कदर हिचकोले खा रही है जैसे कोई खिलौना हो...ये हालात यहां भारी बारिश के दौरान हुई लैंडस्लाइड की वजह से पैदा हुए...
वहीं दीमा हसाओ ज़िले से तबाही की एक ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है, जिसे देख कर आप हैरान हो जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि एक लोहे एक बड़ा सा पुल तेज पानी की बहाव के कारण टूट गया, और देखते ही देखते नदी में समा गया. दीमा हसाओ के इस पुल के नदी में बहने से आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है. बताया जा रहा है कि यहां बाढ़ की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bajrang Dal के कार्यकर्ताओं का एयर गन के साथ ट्रेनिंग का वीडियो वायरल
बता दें कि असम में कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश और भूस्खलन (incessant rains and massive landslides) से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. पटरियों पर पानी भरने से कई रेलगाड़ियां फंस गई है. गांवों और शहरों में पानी भर गया है. हजारों की तादाद में लोग बेघर हो गए हैं. पीने के पानी और खाद्य सामग्री की भारी किल्लत हो गई है. कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद हो गए हैं.