असम (Assam) में बाढ़ ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है. बाढ़ के बाद परेशान लोगों का जायजा लेने राजनेता पहुंचते रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें बीजेपी विधायक (BJP MLA) बाढ़ के पानी से बचने के लिए एक कर्मचारी की पीठ पर सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार लुमडिंग विधानसभा के भाजपा विधायक सिबू मिश्रा (Sibu Misra) जब बाढ़ राहत का जायजा लेने पहुंचे थे तो पानी से बचने के लिए वो बाढ़ राहत के लिए काम कर रहे एक कर्मचारी के पीठ पर सवार हो गए. उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि असम के 27 जिलों में 6.6 लाख से अधिक लोग प्री-मानसून बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में हैं. इस दौरान कुछ लोगों की मौत भी हो गयी है.बाढ़ को देखते हुए 48,000 से अधिक लोगों को 248 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ताजा जानकारी के मुताबिक असम राज्य में जारी भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कछार जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों और गैर जरूरी निजी प्रतिष्ठानों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेजों को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ...सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत