असम (Assam) में करीब एक महीने से बाढ़ भीषण तबाही मचा रही है. 24 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. नलबाड़ी (Nalbari) जिले में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिला. यहां भंगनामारी पुलिस स्टेशन (Bhangnamari Police Station) देखते ही देखते बाढ़ के पानी में समा गया. ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra river) के तेज बहाव के कारण थाने की इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. थाने की इस इमारत का डूबते हुए वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि असम में हालात कितने खराब हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
असम के कछार (Cachar), करीमगंज (Karimganj) और हैलाकांडी (Hailakandi) जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. असम के 28 जिलों में बाढ़ की वजह से करीब 24 लाख लोग प्रभावित हैं. वायुसेना के हेलिकॉप्टर से जनता के बीच खाने-पीने की चीजें एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं.
America Women Protest: अमेरिका में महिलाओं का Sex Strike का ऐलान, जानें किस कानून कर रही हैं मांग?