Assam Flood: इन तस्वीरों को देखिए, और अंदाजा लगाइए असम इस समय किन हालातों से गुजर रहा है. बाढ़ से अब तक 26 जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित (More than four lakh people affected) हुए हैं. 8 लोगों की मौत भी हुई है. असम के कछार जिले में हालात इतने बिगड़ गए कि यहां भारतीय सेना (Indian army) को बचाव कार्यों के लिए बुलाया गया. पानी के तेज बहाव की वजह से पुल और सड़कें या तो टूट गए या बह गए. पहाड़ी क्षेत्र दीमा हसाओ जिले में भूस्खलन ने रेल और सड़क लिंक के टूट जाने से बाकी राज्य से उसका कनेक्शन टूट गया था.
असम के नागांव से भी तस्वीरें सामने आई हैं, जो यहां की खराब स्थिति बयां कर रही हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से स्थिति बिगड़ती जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है बाढ़ की वजह से किस तरह पूरे इलाके में बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. गाड़ियां, सड़क और घर पूरी तरह से डूब गए हैं.