Assam Flood: असम राज्य में बाढ़ (Assam Flood) की स्थिति लगातार बिगड़ रही हैं. राज्य के कई इलाकों में नदियां खतरे के निशान के ऊपर (Rivers above danger mark) बह रही हैं. बारिश के कारण 10 जिलों में पानी भर गया जिससे 37,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है.
वहीं असम में बारिश के कारण हुए भूस्खलन (landslide) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की मौत घर की चारदीवारी के गिरने से हुई है.
ये भी पढ़ें : Sikkim Flood: गंगटोक में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, करीब 300 पर्यटकों को बचाया गया...
आपको बता दें कि राज्य में बाढ़ की वजह से 37,535 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से समूचे राज्य में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की पहली लहर आई है और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि, बाढ़ के कारण राज्य में अब तक किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है.
राज्य के जोरहाट जिले के निमतिघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कामपुर (नागांव) में कोपिली और कामरूप जिले के पुथिमारी में भी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
राज्य में ब्रह्मपुत्र सहित कई अन्य नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. बाढ़ में कई सड़कें, पुल और स्कूल जैसे अन्य बुनियादी ढांचे या तो डूब गए हैं या क्षतिग्रस्त होने की जानकारी हैं. साथ ही विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर भूमि कटाव भी हुआ है.