Assam floods: असम में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) के कारण कई इलाकों में बाढ़ (Flood) आ गई है. दीमा हसाओ जिले (Dima Hasao district) में हुई मूसलाधार बारिश तो सड़क का एक हिस्सा ही बहा ले गई. कई इलाकों में जलभराव और घरों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राहत बचाव के लिए टीमों को तैनात किया गया है. सेना के जवानों ने शनिवार रात बालिचरा और बरखोला के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान चलाया. इस दौरान बाढ़ के पानी में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि अब तक छह जिलों- कछार, धेमाजी, होजई, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, नगांव और कामरूप के 94 गांवों के कुल 24,681 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जबकि, हाफलोंग इलाके (Haflong area) में करीब 80 घर बुरी तरह प्रभावित, और 3 लोगों की मौत (3 people dead) हो गई है. उधर, दीमा हसाओ जिले के कई हिस्सों में कल भूस्खलन (Landslides )हुआ, अब तक जिले के 12 गांवों में भूस्खलन की खबर है.
दरअसल, असानी चक्रवात के आने के बाद से असम में लगातार बारिश हो रही है, कई इलाकों में इमारतों को नुकसान पहुंचा है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं. जिससे माईबांग और माहूर के बीच रेल मार्ग प्रभावित हुए हैं. ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर खंड में कई ट्रेनों को आंशिक या पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही 15 तारीख तक असम के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई थी. खबर है कि तेलंगाना, अरुणाचल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं असम और मेघालय में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.