असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ( Himanta Biswa Sarma ) ने एक बार फिर अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी कर डाली है. असम के CM ने कहा कि किसी भी मुस्लिम को 3 शादी नहीं करनी चाहिए, ऐसा हमारा मानना है. 1 बीवी हो, एक पति हो और दो बच्चे... खुशी खुशी रहो... अपनी इस सोच को लेकर हम कॉम्प्लैक्स नहीं होना चाहते हैं.
Live अपडेट- देखें देश-दुनिया की हर बड़ी खबर
उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड क्लियर है, पिता ने प्रॉपर्टी में जो राइट बेटे को दिया है, वही बेटी को भी मिले. कोई मुस्लिम पुरुष, बीवी को तलाक न दे... कानूनी तौर पर डायवोर्स दे. पति-पत्नी रहने तक जो भी प्रॉपर्टी बनी हो उसमें आधा हक बेटियों को भी मिले.
असम के सीएम ने आगे कहा कि हमारे असम का आम मुस्लिम भी मेरी बात का समर्थन करता है. यहां के लोग विरोध नहीं करते, बाहर के लोगों का विरोध है. हमारा और आम आदमी का सोचना एक जैसा है.
ये भी देखें- Assam: खुद नाव चलाकर स्कूल जाती है बच्चों की टोली, हर सुबह पार करते हैं नदी