Assam: असम के डेरागांव में एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के मुताबिक बस में सवार लोग पिकनिक पार्टी से होकर आ रहे थे ये लोग अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे रास्ते में बुधवार सुबह करीब 3 बजे ये ट्रक से टकरा गयी. ट्रक पर कोयला लदा था. टक्कर इतनी जोर थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक अफसर ने कहा कि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुटी है
Adani-Hindenburg केस में SC का बड़ा फैसला, कहा- 'सेबी की जांच में संदेह नहीं किया जा सकता'