Assam News: असम में सुर्खियों में रहने वाली सब इंस्पेक्टर जुनमणी राभा (Sub Inspector Junmani Rabha) की सड़क हादसे में मौत (death in road accident) हो गई है. जुनमणी की कार की ट्रक से टक्कर हो गई. खबर है कि जुनमणी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. सब इंस्पेक्टर के परिवार वालों ने हत्या का आरोप (charged with murder) लगाया है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश है, इसकी जांच होनी चाहिए. जुनमणी राभा एक दबंग पुलिस ऑफिसर मानी जाती थीं.
बता दें हाल ही में सब इंस्पेक्टर जुनमणी राभा पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप लगा था. उन्हें नौकरी के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. कहा जा रहा था कि इन्होंने अपने मंगेतर के साथ मिलकर कई कई लोगों को ठगा था. दरअसल इस धोखाधड़ी के मामले में राभा ने ही पहले अपने मंगेतर को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में वो खुद पुलिस के हत्थे चढ़ गईं.