एक ओर जहां श्रद्धा मर्डर मामले (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है, तो वहीं असम (Assam) में एक प्रेमी ने अपनी मृतक प्रेमिका के साथ जो किया, उसे देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए. इस वाक्ये की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. साथ ही इस कपल के प्यार की भी खूब चर्चा हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: 'सद्दाम हुसैन जैसे लगते हैं राहुल गांधी', असम के CM ने साधा निशाना
बताया जा रहा है कि असम के राहा गांव में प्रार्थना नाम की लड़की की लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को मौत हो गई. घर में प्रार्थना के अंतिम संस्कार (Last Rites) की तैयारी चल रही थी. तभी लड़की के प्रेमी बिटुपन ने सभी के सामने न सिर्फ अपनी प्रेमिका की मांग भर दी, बल्कि गले में माला डाला और उसके शव से लिपटकर रोने लगा. इसे देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई.
इसे भी पढ़ें: UP News: बरेली में दबंगों की हैवानियत, रहम की भीख मांगता रहा शख्स, बरसाते रहे डंडे
खास बात ये है कि बिटुपन ये जानता था कि प्रार्थना को लाइलाज बीमारी है, बावजूद इसके उसके प्रति उसक प्यार कभी कम नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बिपुटन, प्रार्थना से शादी की तैयारी भी कर रहा था, लेकिन शायद कुदरत को कुछ और ही मंजूर था.