Assam news: निर्देशक लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में हिंदू देवी मां काली के अपमान के बाद से हिंदू समुदाय पहले से ही अक्रोशित हैं कि अब असम (Assam) के नगांव से भगवान शिव और माता पार्वती के अपमान की खबर सामने आई है. यहां एक पुरुष और एक महिला ने भगवान शिव और देवी पार्वती का रूप धारण कर अपना विरोध दर्ज कराया. अब इसको लेकर अब विवाद छिड़ गया है. इस घटना की बजरंग दल की नगांव जिला इकाइयों और विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी निंदा की है. इन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों ने हिंदू सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है,
बता दें कि यहां एक महिला और युवक ने माता पार्वती और शिव का रूप धारण करके मोदी सरकार पर तंज कसते हुए के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये दोनों भगवान शिव और माता पार्वती का रूप धारण कर बाइक पर निकले और महंगाई का विरोध करने के लिए नुक्कड़ नाटक करने लगे.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अभिनेता बिरिंची बोरा और माता पार्वती का अभिनय करने वाली करिश्मा के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी बिरींची बोरा को गिरफ्तार कर लिया है .जिन्होंने शिव का वेश धारण किया था.
ये भी पढ़ें: South Africa Firing : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दक्षिण अफ्रीका का बार, 14 की मौत