Assam News : असम के हैलाकांडी जिले में दो नाबालिग लड़कियों (girl rape) से बलात्कार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिसमें एक पीड़िता की मौत हो गयी है जबकि दूसरी पीड़िता जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. दोनों स्कूल में पढ़ती है और घटना के दिन दोनों लड़कियां स्कूल जा रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
अलगापुर थाना प्रभारी मृणाल दास ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को दोनों स्कूली छात्राओं का दो लोगों ने अपहरण कर लिया. लड़कियों को मोहनपुर में घने जंगल में ले जाया गया, जहां उनसे रेप किया गया
उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़कियों में से एक के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और दोनों को गंभीर हालत में पाया. लड़कियों को सिलचर कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे से एक की बुधवार को मौत हो गयी जबकि दूसरी पीड़िता की हालत गंभीर है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.