Heavy Rain in Assam: असम में भारी बारिश (Heavy Rain), तूफान (Storms) और बिजली गिरने (Lightning) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ़, कामरूप, नलबाड़ी जिलों में तेज तूफान और भारी बारिश ने कोहराम मचा दिया है. इस तूफान से न केवल लोगों की मौत हुई है, बल्कि इससे घरों को नुकसान पहुंचा है, पेड़ उखाड़ कर सड़कों पर गिरे पड़े हैं और बिजली की लाइनें टूट गई हैं. प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों में 12 हजार लोगों के घर बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. जबकि 592 गांवों को भारी बारिश से नुकसान हुआ है और 20 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी, नोएडा में भी फ्लैग मार्च
एएसडीएमए ने बताया कि शुक्रवार को डिब्रूगढ़ में भीषण तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी. इन मृतकों की पहचान कर ली गई है. इनमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है. इससे पहले बारपेटा जिले में बृहस्पतिवार को आंधी और बारिश के कारण तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जबकि गोलपारा जिले में 15 साल के एक किशोर की जान चली गई.
इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 17 अप्रैल को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है. IMD के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है.