Assam school: असम के दरांग जिले (Darrang District) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल पर हथियार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. पुलिस ने इस मामले में शिविर आयोजित करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कर लिया है. दरांग पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा कि महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में एक शिविर के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को हथियार चलाने का भी प्रशिक्षण दिया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले सोमवार को भी मामले से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे.
उधर बजरंग दल की ओर से कहा गया कि मोरनोई गांव में आयोजित शिविर में युवाओं को हथियार प्रशिक्षण के अतिरिक्त मार्शल आर्ट्स, आध्यात्मिक और राजनीतिक पाठ सिखाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. इसके साथ ही बजरंग दल के प्रवक्ता का बयान आया कि इस तरह के शिविर नियमित तौर पर पड़ोसी राज्यों से अवैध घुसपैठियों से निपटने के लिए आयोजित किये जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा को पत्र लिखकर आयोजकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी.