Assam: दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड की तरह ही पिछले साल जुलाई-अगस्त में गुवाहाटी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति और सास की हत्या (woman kills husband, mother-in-law) कर दी. NDTV ने पुलिस के हवाले से बताया कि आरोपी महिला ने न केवल हत्या की बल्कि उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए. आरोपी महिला की पहचान वंदना कलिता के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे (Husband Amarjyoti Dey and mother-in-law Shankari Dey) की हत्या करने के तीन दिन बाद कलिता और उसके प्रेमी ने गुवाहाटी से 150 किलोमीटर दूर शव के टुकड़ों को मेघालय के चेरापूंजी में फेंकने के लिए गए थे. पुलिस ने शरीर के अंग बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: Indore: मार्कशीट नहीं मिलने पर पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर