Assam: असम पुलिस की एक सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector Jonmani Rabha) जुनमोनी राभा ने अपने ही मंगेतर (Boyfriend) को गिरफ्तार कर लिया है. मंगेतर पर आरोप है कि उसने लोगों के साथ धोखाधड़ी (fraud) की है. नकली पहचान के साथ शादी की कोशिश की. साथ ही राणा पोगाग पर आरोप है कि उसने ONGC में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है. राणा यह झूठा दावा करता था कि वह असम में ओएनजीसी के साथ काम कर रहा है. यह मामला असम के नगांव जिले का है.
जुनमोनी और राणा ने पिछले साल अक्टूबर में सगाई की थी और नवंबर में शादी करने वाले थे. जुनमोनी राभा को जैसे ही पता चला कि उसका होने वाला पति पोगोग एक ठग है, तो उसने तुरंत उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई. बुधवार शाम को नगांव कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
यह भी पढ़ें: झूठ बोल रही हैं Jacqueline Fernandez! सुकेश चंद्रशेखर का ED के अधिकारियों से दावा
अमर उजाला की खबर के मुताबिक जोनमणी राभा ने बताया कि माजुली पोस्टिंग के दौरान उसकी मुलाकात जनवरी, 2021 में राणा पगग से हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई और वे करीब आए. तब राणा पगग ने खुद को ONGC में जनसंपर्क अधिकारी बताया था. इसी दौरान उसने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद दोनों के परिवार मिले और अक्टूबर, 2021 में सगाई कर ली.