दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम (Thyagaraj Stadium) में एथलीट को प्रशिक्षण के लिए पूरा समय नहीं दिया जा रहा है. आरोप है कि दिल्ली के प्रधान सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार (Sanjeev Khirwar) के कुत्ते को घुमाने के लिए एथलिटों से शाम 7 बजे तक प्रशिक्षण पूरा करने को कहा जाता है ताकि उनके कुत्ते को घुमाने में बाधा ना आए. लेकिन इन सब में एथलिटों को अभ्यास के लिए पूरा समय नहीं मिलता है.
एक कोच ने शिकायत करते हुए कहा कि हम पहले 8-8.30 बजे तक प्रशिक्षण लेते थे. लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक मैदान से बाहर निकलने को कहा जाता है ताकि अधिकारी अपने कुत्ते यहां घुमा सके. इससे हमारी ट्रेनिंग की दिनचर्या बाधित हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई खिलाड़ियों ने भी इस बात की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें| J&K: यासीन को उम्रकैद और कश्मीर में अलर्ट, जवानों की छुट्टियां रद्द...IAS अफसर की पत्नी बोलीं- फांसी दो
हालांकि 1994 बैच के आईएएस अधिकारी खिरवार ने आरोप को ‘बिल्कुल गलत’ बताया. उन्होंने स्वीकार किया कि वह “कभी-कभी” अपने पालतू कुत्ते को स्टेडियम में टहलने के लिए ले जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार करते हैं कि इससे एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है.
हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि पिछले सात दिनों में तीन शामों को स्टेडियम का दौरा करने पर पाया गया कि स्टेडियम के गार्ड शाम लगभग 6.30 बजे ट्रैक की तरफ जाकर सीटी बजाते हुए और यह सुनिश्चित करते हैं कि शाम 7 बजे तक पूरा मैदान साफ हो जाए.
बता दें त्यागराज स्टेडियम को दिल्ली सरकार संचालित करती है.