एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अतीक और अशरफ अहमद के शूटर्स की तुलना महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की है. उन्होने योगी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि हत्यारों के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? उन्हें ऑटोमैटिक हथियार किसने दिए? कौन उन्हें 8 लाख रुपये के हथियार दे रहा था? ओवैसी ने कहा कि अतीक अहमद की हत्या करने वाले कट्टरपंथी हैं और वो गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, उन्हें रोका जाना चाहिए नहीं तो वे और लोगों को मारेंगे.
ओवैसी ने कहा कि हिरासत में लोग मारे गए, उन्हें मारनेवाले लोग आतंकवादी हैं और ये एक आतंकी मॉड्यूल है.