Atiq Ahmed: अतीक के अवैध जमीन पर बना भगवा फ्लैट, लाभार्थियों के चेहरे खिले

Updated : Jun 10, 2023 07:41
|
Editorji News Desk

अतीक (Atiq Ahmed) के कब्जेवाली जमीन पर अब भगवा फ्लैट बनकर तैयार (Flats build) है, इतना ही नहीं शुक्रवार को इन फ्लैट्स को मालिक भी मिल गए हैं. दरअसल 76 फ्लैट्स की लॉटरी प्रयागराज विकास (PDA) प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान और सचिव अजीत कुमार की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन ने निकाली. ये फ्लैट्स लूकरगंज के पॉश इलाके में मौजूद हैं. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए हर कैटेगरी के लोगों को ये फ्लैट्स आवंटित किया गया. जिन लोगों को ये फ्लैट्स मिला वो खुशी से झूम उठे. इन लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की.

गरीबों को मिला आशियाना

Viral video: डांसर ने पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने किया डांस , मच गया बवाल

पीडीए ने सबसे पहले अनुसूचित जाति में दिव्यांग शांति देवी को फ्लैट आवंटित किया. इस दौरान शांति देवी भावुक हो उठीं उन्होने कहा कि अब तक वो किराए के मकान में रहती थीं लेकिन अब उन्हें अपना घर मिल गया है. शांति देवी का कहना है कि उन्होने कभी सोचा भी नहीं था कि अपना पक्का का घर होगा. शांति देवी के पति अब इस दुनिया में नहीं है ऐसे में दो बेटियों का पालन पोषण उनकी पहली जिम्मेदारी है. उनका कहना है कि अब उन्हें बेटियों की परवरिश में भी सहुलियत होगी. 

वहीं, सीमा का कहना है कि “हमें बहुत खुशी है…अपने मकान में रहने का हमारा सपना पूरा हुआ. अब सारी परेशानियों से मुक्ति मिल गई है. हर किसी का सपना होता है भले ही छोटा घर हो मगर अपना हो. हम मोदी जी-योगी जी को धन्यवाद देते हैं. पहले जहां हम रहते थे वहां बाढ़ की समस्या रहती थी, मगर अब अपना घर है तो बहुत खुशी है.”

दूसरी ओर सीनियर सिटीजन संगीता श्रीवास्तव ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक घर नहीं था और किराया देने की क्षमता नहीं थी. सरकार के प्रति में बहुत आभारी हूं. सरकार ने सपना पूरा कर दिया, अपना घर हो जाएगा, कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.” बता दें कि इस योजना के तहत मुस्लिम लाभार्थियों को भी फ्लैट का आवंटन हुआ है. 

Atiq Ahmed

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?