Atiq Ahmed Petition in Supreme Court : गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उत्तर प्रदेश में नहीं आना चाहता. उसे एनकाउंटर का डर सता रहा है. अतीक ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है. ऐसी खबर है कि प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर के बाद योगी सरकार अतीक को यूपी में लाने की तैयारी कर रही है. बुधवार को अतीक के खासमखास जावेद अहमद का मकान भी बुलडोजर से ढहा दिया गया.
ऐसी जानकारी मिली है कि उमेश पाल मर्डर के बाद हमलावर जावेद अहमद के इसी घर पर आए थे. यहीं पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से सब मिले थे. 18 साल पहले प्रयागराज में पूर्व BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद सलाखों के पीछे है. उमेश पाल इस केस के चश्मदीद गवाह थे.
बीते हफ्ते उमेश पाल की बम और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में एक गनर की भी मौत हुई थी.
ये भी देखें- Umesh Pal Killed: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का मर्डर, केस में अतीक अहमद है आरोपी