Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के ज्यादातर मुकदमे लड़ रहे वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक विजय मिश्रा अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति को बेचने की कोशिश में लगा था और वो अतीक की पत्नी शाइस्ता और जैनब के कई बार मिल चुका था. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि बेनामी संपत्ति की डील प्रयागराज के एक सफेदपोश नेता के जरिए होनी थी. विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिश्रा को लखनऊ के एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गत 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अप्रैल में यहां के एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, मामले में वांछित अन्य आरोपी, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और दो शूटर फरार हैं.