उमेशपाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के पूरे कुनबे पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है. अब अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को भी उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी बनाया गया है. जांच पड़ताल में जैनब फातिमा के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. बता दें कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और दो भांजी को पहले ही हत्याकांड में आरोपी बनाया जा चुका है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. अतीक की बहन आयशा नूरी और भांजी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लिकेशन दिया है.