प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान भी सामने आया है. शूटर लवलेश के पिता ने कहा कि लवलेश का हमसे लेना-देना नहीं था. पांच से छह दिन पहले लवलेश घर आया था. पहले भी वो कभी-कभी घर आता था. उसका ढर्रा सही नहीं रहा. पिता के मुताबिक, लवलेश ने इतनी बड़ी वारदात कैसे कर दी? वह खुद नहीं समझ पा रहे. जबकि लवलेश का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. हालांकि करीब डेढ़ साल पहले एक छात्रा को तमाचा जड़ने पर आठ दिन जेल में रहा है.
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ को शनिवार प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराने के लिए लाए गए. जहां माफिया भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई.