दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोर्ट में दिए ED के बयान जिसमें उसने कहा है कि 'अरविन्द केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया है', इस पर कहा कि केजरीवाल का ये बयान डेढ़ साल पहले का है, आतिशी ने दावा किया कि ये बयान इसलिए आया है, क्योंकि ED अरविन्द केजरीवाल के बाद अब आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार कर सकती है.
इसके अलावा आतिशी ने कहा कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के ऑफर मिला है. बीजेपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार गिराना चाहती है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि सभी को जेल में डाल दो लेकिन हम डरेंगे नहीं. आतिशी ने कहा कि आने वाले दिनों में उनके घर भी ईडी की रेड होगी.
आतिशी ने ये भी स्पष्ट किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई वजह नहीं है जिसकी वजह से अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान इस बात के लिए बाध्य नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: 'बीजेपी में शामिल हो जाओ नहीं तो...', AAP नेता आतिशी का बड़ा खुलासा