हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर रविवार शाम पथराव किया गया जिससे उनके घर की खिड़कियां टूट गईं. इस घटना की शिकायत खुद ओवैसी ने दिल्ली स्थित संसद मार्ग थाने में जाकर दी. दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. ये घटना अशोक रोड इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा. लौटने पर मैंने देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे थे और चारों ओर पत्थर पड़े हुए थे. मेरे घर पर काम करने वाले शख्स ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम करीब 5:30 बजे निवास पर पत्थर फेंके." गौरतलब है कि हाल के दिनों में करीब तीन बार दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला हुआ है. हालांकि ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.